Trending Topics

अगर आपको भी है पेड़-पौधों से प्यार तो ये तस्वीरें आपका दिन बना देंगी

The worlds most beautiful botanical gardens

Botanical Garden यानी कि वनस्पति उद्यान. यह एक ऐसी जगह होती है जहां पर अलग-अलग प्रकार की प्रजाति के पेड़-पौधों को संरक्षित किया जाता है. आप सभी को बता दें कि इन्हें इनके वानस्पतिक नामों(वैज्ञानिक नाम) के साथ यहां प्रदर्शित भी किया जाता है. ऐसे में देश और दुनिया में सैकड़ों बॉटनिकल गार्डन मौजूद हैं जहाँ अगर प्रकृति को चाहने वाले पहुँच जाए तो दोबारा वापस ही ना आना चाहे. अब आज हम इनमें से कुछ गार्डन्स से चुनिंदा पेड़ और पौधों की तस्वीरें आज आपके लिए लेकर आए हैं. यह देखकर आपका दिल बाग़ बाग़ हो जाएगा इतना तो तय है. आइए दिखाते हैं.

Ashikaga Flower Park जापान का 150 साल पुराना Wisteria पेड़. 

You may be also interested

1