Trending Topics

फोटोशूट पर ही टूट गया सब्र का बाँध और फिर..

bizarre wedding photoshoot

आज के समय में शादी में अगर फोटोशूट ना हो तो वो शादी शादी नहीं कहलाती। हम सभी इस बात से बखूबी वाकिफ है कि शादी आज के समय में फोटोशूट के लिए ही की जाती है बाकी पुरे जीवन का साथ तो बस नसीब वालों की बात है। आजकल रिश्ते बहुत जल्दी टूट जाते है। शादी में फोटोशूट की बात की जाए तो वो आज के समय में सबसे अहम होता है आजकल लोग शादी के पहले और शादी के बाद फोटोशूट करवाते है फिर वो कोई सेलेब हो या फिर कोई आम इंसान। सभी अपनी शादी में फोटोशूट करवाते है ऐसे में सभी यह सोचते है की उनका फोटोशूट सबसे हटकर हो सबसे अलग हो और साथ ही सबमे खास हो। फोटोशूट करवाने के बाद लोग उसकी तस्वीरों को शेयर भी करते है और साथ ही वो फोटोग्राफर भी उन तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते है। इन दिनों भी कपल्स की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं है जो फोटोशूट की है लेकिन ये तस्वीरें कुछ अजीबोग़रीब है। जी हाँ इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह शादी का नहीं बल्कि शादी के बाद होने वाली गतिविधियों का फोटोशूट है। देखिए तस्वीरों में।    

यह तस्वीर Malaysia के एक कपल की है जो कुछ ज्यादा ही इंटिमेट हो गए। 
 

इसमें भी वे अजीबोगरीब पोज में नजर आ रहे है। 

यह तस्वीर भी उसी कपल्स के फोटोशूट के दौरान की है। 

यह तस्वीरें रोस्ट वेडिंग तस्वीरों में शामिल हो सकती है। 

Recent Stories

1