Trending Topics

क्या आपने कभी खाया है काला अमरुद, खाने से जल्दी नहीं आता बुढ़ापा

black guava bhagalpur

आज तक आप सभी ने कई अजीबोगरीब चीजों के बारे में पढ़ा या सुना होगा. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं काले अमरुद के बारे में. जी दरअसल यह अमरुद भागलपुर में मिला है. इसके बारे में यह दावा किया जाता है कि यह बुढ़ापा रोकने में सहायक होता है. जी हाँ, सामने आने वाली एक खबर के अनुसार, बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) भागलपुर में दो साल पहले अमरूद का पौधा लगाया गया था, उसमें फल लगना अब शुरू हुए हैं. एक-एक पौधे में चार से पांच किलो फल लगे हैं. इसमें लगे एक अमरूद औसतन सौ-सौ ग्राम के आसपास का है.

1