ऐसा क्या हुआ जो चार दिन में अचानक ही सूख गई सैकड़ो सालों से बहती ये नदी
आज हम आपको एक ऐसी नदी एक बारे में बताने जा रहें है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हम बात कर रहें है कनाडा में बहने वाली स्लिम्स नदी की जो बहुत समय से यहाँ पर बह रहीं है लेकिन अचानक ना जाने क्या हुआ की ये नदी चार दिन में ही पूरी तरह से गायब हो गई। जी हाँ सुनकर हैरान होना लाज़मी है लेकिन यह सच है। चार दिन में यह नदी सुख गई है सैकड़ो सालों से बहने वाली नदी का अचानक सुख जाना किसी को समझ नहीं आ रहा है। इस बारे में जब वैज्ञानिको से पूछा गया तो उनका कहना है की इसे रिवर पाइरेसी यानी कि नदी की चोरी हो रहीं है।
ऐसे में एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आई है की मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से ग्लेशियर की बर्फ बहुत ही तीव्रता के साथ पिघल गई है जिससे की नदी के पानी का बहाव काफी तेज हो गया और पानी ने अपनी दिशा बदल ली और सारा पानी नदी अलास्का की खाड़ी की तरफ चला गया है जिससे की नदी खाली हो गई। अब स्लिम नदी पूरी तरह सुख चुकी है। इस बात पर साइंटिस्ट्स का कहना यह है की ऐसा होने का कारन ग्लोबल वॉर्मिंग है।
रेलवे ने लांच की ये अनोखी ट्रेन, जो है विदेश की ट्रेनों जैसी
चंडीगढ़ में खुल चूका है पतंजलि का पौष्टिक रेस्टोरेंट, जाने इसके बारे में