दुनिया के सबसे मजबूत गर्भाशय वाली महिला है कैरोल हरलॉक
अगर आपसे पूछे कि कोई महिला 20 साल में कितने बच्चो को जन्म दे सकती है तो आमतौर पर आप कहेंगे 3 या 4, लेकिन कभी यह सुना है कि कोई महिला 20 साल में 15 बच्चों को जन्म दे सकती है. दरअसल आज हम बात कर रहे है ब्रिटेन की रहने वाली कैरोल हरलॉक की, जोकि 49 साल की है और कैरोल अपने दो बच्चों के साथ दूसरों के 16 बच्चों की मां भी है. इसके साथ ही इन्हे दुनिया की सबसे मजबूत गर्भाशय वाली महिला भी माना जा रहा है.
दरअसल यह महिला एक प्रोफेशनल सरोगेट मदर हैं और अब तक 15 बच्चे पैदा कर चुकी हैं. इसके अलावा वह 16वें बच्चे को भी जन्म देने वाली है. जानकारी के अनुसार कैरोल का यह कहना है कि कुछ समय पहले उन्हे ब्लड प्रेशर की शिकायत हो गई थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें दोबारा गर्भवती ना होने की सलाह दी थी.
इसके बाद भी उन्हें लोगो की मदद करना थी. इसलिए कैरोल का यही कहना है कि उन्हें अपनी सेहत का ख्याल नहीं है और वह नेचुरल की बजाए सिजेरियन तरीके से बच्चे पैदा करेंगी. बताते चले कि पिछले 20 सालों से कैरोल 13 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. इनके अलावा उनकी दो बेटियां भी है जोकि अब 24 और 21 साल की हो चुकी हैं.