Trending Topics

कभी दिल्ली की शानो-शौक़त की पहचान थी 'छुन्नामल हवेली', आज है वीरान

Chunnamal Haveli used to be the hallmark of delhi

दिल्ली की मशहूर 'चांदनी चौक' मार्केट के बारे में आपने पढ़ा और सुना होगा. इसी के साथ यहाँ 'छुन्नामल हवेली' भी है जो अगर आप गए होंगे तो आपने ज़रूर देखी होगी. जी दरअसल यह हवेली 'चांदनी चौक' मार्केट की मुख्य सड़क पर स्थित है और किसी ज़माने में दिल्ली शहर की शानो-शौकत की पहचान थी. अब आज के समय में ये हवेली दिल्ली आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. जी दरअसल दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित 'छुन्नामल हवेली' को सन 1848 में लाला राय छुन्नामल ने बनवाया था. कहा जाता है छुन्नामल ब्रिटिश भारत के पहले म्युनिसिपल कमिश्नर हुआ करते थे. 

1