Trending Topics

इन कंपनियों में है गजब के रूल्स, कभी भी आओ कभी भी जाओ

Companies That Have Superb Working Rules For employees

दुनियाभर में कई ऑफिस है जो अपनी अपनी क्वालिटी के लिए जाने जाते है।  हर कम्पनी में अपने अपने नियम है और पाने पाने कानून है।  जो कम्पनी के ओनर द्वारा बनाए जाते है।  लेकिन आज हम जिन कंपनियों की बात कर रहें है उन कंपनियों की रूल कुछ ज्यादा ही सुपर कूल है जिन्हे जानकर आप हैरान रह जाएंगे और साथ ही आप भी यहीं रूल्स अपनी कम्पनी में चाहेंगे। जी आइए बताते है। 

1. American Express - यहां पर भी लोगो को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने को कहा जाता है ताकि इससे प्रदूषण कम हो। आपको बता दें यह साउथ एशिया में है। और साथ ही यहाँ पर एक परम्परा भी है जिसमे मंगलवार को ऑफिस नहीं आया करते। 

Future Group

यह कम्पनी मुंबई की है जहाँ पर कर्मचारी जब चाहे तब काम क्र सकते है लेकिन आठ घंटे तो काम करना ही है फिर वो कभी भी करे।

PricewaterhouseCoopers

यहाँ पर कर्मचारियों को सभी सुविधाए दी जाती है।

Coca-Cola

यहाँ पर कर्मचारियों को यह सुविधा है की अगर वो आधा घंटा जल्दी आते है तो आधा घंटा जल्दी जल्दी जा सकते है।

KPMG

यहाँ पर कम्पनी को अपने काम से मतलब है फिर आप वो घर से करो या कम्पनी में आकर।

You may be also interested

1