Trending Topics

एक ऐसी प्रतियोगिता जहाँ पर बच्चो को रुलाते है उनकी सेहत अच्छी रखने के लिए

Crying sumo baby contest You have never seen anything like this

जापान की बात की जाए तो यहाँ पर हर समय कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें है इस जगह के बारे में कुछ रोमांचक बात। जी दरअसल में जापान की राजधानी टोक्यो में हर साल सितंबर को 'बेबी-क्राइ सूमो' प्रतियोगिता होती है जिसमे सूमो पहलवान अपने बच्चो को रुलाते हुए पाए जाते है। इस प्रतियोगिता के बारे में यह कहा जाता है कि बच्चे के रोने से उसकी सेहत काफी अच्छी और शानदार रहती है।

आपको बता दें की इसी के साथ यह प्रतियोगिता जापान में भी आयोजित होती है जहाँ पर यह मान्यता है की सूमो पहलवानों के हाथ में बच्चे के रोने से उनकी सेहत अच्छी रहती है।

इस प्रतियोगिता में माता पिता अपने बच्चो को लेकर पहुँच जाते है और ख़ुशी ख़ुशी उन्हें रुलाने को तैयार रहते है।

बच्चे जितना ज्यादा रोते है उतनी ही उनकी सेहत अच्छी रहती है यह हमारा नहीं बल्कि टोक्यो के रहने वाले लोगो का मानना है।

लोग हर साल इस आयोजन में भाग लेते है और अपने बच्चो को सूमो को दे देते है ताकि वे उन्हें रुलाए जिससे की उन सूमो पहलवानो की सेहत भी अच्छी रहें और उनके बच्चो की भी।   

You may be also interested

Recent Stories

1