इरोटिक डांस से लोगो के राज उगलवा लेती थी ये जासूस
आज हम आपको इतिहास में सबसे खतरनाक जासूसी महिला कहे जाने वाली माता हारी से मिलवाने जा रहे है. जिनके हुस्ना के आगे अच्छे-अच्छे लोग अपने राज़ खोल देते थे. 7 अगस्त 1876 को नीदरलैंड में जन्मी माता हारी का असली नाम गेरर्त्रूद मार्गरेट जेले था. वह दुनिया भर में अपनी जासूसी के लिए मशहूर थी.
वह पेशेवर डांसर नहीं थी. वह भारतीय नृत्य कला में पारंगत थी. उनके कई देशो के सैन्य अधिकारी, मंत्रियो और अधिकारीयों के साथ सम्बन्ध थी. वह लोगो से उनके राज़ उगलवाने के लिए भी पहचानी जाती थी. इसके लिए वह उत्तेजन डांस का इस्तेमाल करती थी. जो काफी पॉपुलर था.
अपने पति से तलाक लेने के बाद वह पेरिस जा पहुंची थी. जहाँ प्रथम विश्व युद्ध के दौरान उन्हें इंग्लैंड के फालमाउथ पर गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर फ्रांस और ब्रिटिश सुरक्षा एंजेंसियों को संदेह था की वह जर्मन लोगो को उनके राज़ दे रही थी. इसी सदेह के चलते माता हारी को फ्रांस में गोलियों से भून दिया गया था.
100 करोड़ क्लब से अब तक दूर है ये बॉलीवुड सितारें
यहाँ जवान लड़को का किया जाता है खतना
ये है भारत की 5 सबसे FIT महिलाओ में से एक, खूबसूरती के साथ है Musculular Body