Trending Topics

चीनी लड़के से हुआ इस भारतीय लड़के को प्यार, की शादी

First gay marriage in Yavatmal

आए दिन कोई ना कोई ऐसी खबर हमे मिल ही जाती है जिसे सुनकर हम हैरान रह जाते है। जैसे अभी हाल ही में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में मां की मर्जी के खिलाफ जाकर एक बेटे ने समलैंगिक शादी की है। जी हाँ दो दोस्त जिन्हे समाज की परवाह नहीं है और दोनों ने अपनी मर्जीनुसार शादी की है। आप सभी को बता दें की ये शादी यवतमाल के बैंक चौक स्थित होटल में 30 दिसंबर को यह शादी हुई। इस शादी में देश और विदेश से 70 से 80 मेहमान शामिल हुए थे। 

ये शादी जिन दो लड़को ने की है उनमे से जो यवतमाल का रहने वाला था वो पहले कैलिफोर्निया (अमेरिका ) में नौकरी के सिलसिले में रहता था और उसे कैलिफोर्निया का ग्रीनकार्ड भी मिला हुआ है। वह युवक प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में अच्छे पद पर काम करता है। एक बार वह एक चीनी युवक से मिला जिससे उसकी दोस्ती हुई धीरे धीरे बात बढ़ने लगी और दोनों के बीच में प्यार होने लगा। अपने प्यार को एक नाम देने के लिए दोनों ने रिश्ते को शादी में बदलने के बारे में सोचा और दोनों ने शादी कर ली। हालाँकि यवतमाल के युवक का समलैंगिक शादी करना उसकी मां को बिलकुल पसंद नहीं था लेकिन बेटे की इच्छा के आगे माँ को झुकना पड़ा। 

OMG!! अपने मरे हुए भाई के साथ नया साल मनाने के लिए खोदी कब्र

पायलेट ने अनाउंसमेंट के वक्त कर दिया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

हर महीने की कमाई तीन लाख, तीन पत्नियों वाला है ये अमीर भिखारी

 

1