Trending Topics

जब कोई पूछे "How are you" तो दें ऐसे जवाब, सुनकर चकरा जाएगा सामने वाले का सिर

Funny and Witty Answers to the Question How Are You

आजकल जब भी कोई किसी से अंग्रेजी में "How are you" (आप कैसे हैं) पूछता है तो ज्यादातर लोगों का एक ही जवाब सामने आता है. और वह जवाब है 'I Am Fine'. आजकल क्या शुरू से ही लोग यही जवाब देते हैं. ऐसे में बहुत कम लोग जानते हैं कि "How Are You" पूछने के बाद हम कुछ और भी बोल सकते हैं.  जी हाँ, आज हम आपको कुछ और ऐसे वाक्य बताने जा रहे हैं जिन्हें आप  'I Am Fine' की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं.  मान लीजिए आपसे सोमवार को कोई पूछता है- "How are you"तो आप जवाब में- 'Gearing up for the week'. इस वाक्य का मतलब है कि मैं आने वाले हफ्ते की तैयारी कर रहा/रही हूं या तैयारी हो रहा/रही हूं. 

 

आप दूसरा जवाब- 'Same Old, Same Old' दे सकते हैं. इस वाक्य का मतलब है  'बस वहीं काम, वहीं चीज'. यानी जैसे चीजे पहले चल रही थी वैसी ही अब चल रही है. तीसरा जवाब में आप 'Feeling Grateful' (इस जवाब को देने का मतलब है आपके जीवन में सब अच्छा चल रहा है, आप खुश है. और खुद को खुशनसीब महसूस कर रहे हैं) आप जवाब में 'Trying To Stay Positive' भी बोल सकते हैं. जिसका मतलब है कि 'सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा हूं' यानी मैं अच्छा सोचने और रहने की कोशिश कर रहा हूं. अगले जवाब में आप 'Better, now that you are here' बोल सकते हैं.  (इसका मतलब है कि अब अच्छा लग रहा हैं कि आप यहां है, दूसरे शब्दों में कहे तो आपके पूछने और यहां आने पर मुझे अच्छा लग रहा है.) आप सवाल भी कर सकते हैं. अगर कोई आपसे पूछता है कि 'how are you' तो आप उल्टा सामने वाले पर ही एक सवाल डालते हुए पूछ लें- I Am/Was wondering, how  you are? यानी मैं सोच रहा/रही थीं कि आप कैसे हैं?

अगला जवाब 'I Need Some Peace' यानी मुझे शांत महौल/ शांति चाहिए.  अगला जवाब आपका 'Trying To Survive' हो सकता है. जिसका मतलब है जीने की कोशिश कर रहे हैं. जिंदगी चल रही है, जिंदगी कट रही है. अगर कोई आपसे शनिवार वाले दिन ये सवाल पूछता है तो आप बोल सकते हैं 'Can't wait to get drunk/sleep/get away' बोलकर आप ये जवाब आप दे सकते हैं.  वहीं रविवार को आप 'lazy sunday' बोलकर अपना जवाब खत्म कर सकते हैं. यानी आज कोई काम नहीं बस आराम ही आराम. या फिर आप जवाब में 'Eat,drink, sleep and repeat' बोलकर अपने बोरिंग से 'i am fine' के जवाब को दिलचस्प और अलग बना सकते हैं. 

आखिर क्यों बजाते हैं मंदिर में घंटी, जानिए पीछे का लॉजिक

आखिर क्यों प्याज काटते हुए आते हैं आँखों में आंसू

सुबह के 4 बजे सबसे कमजोर होता है आपका शरीर, जानिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

 

Recent Stories

1