इन्दौरी तड़का : भिया यहाँ के यूथ की ज़िन्दगी है उनका मोबाइल और चार्जर
Indori Tadka : हाँ बड़े और क्या हाल सब चकाचक। बड़े बात तो सई है ना। यहाँ पे हर इंसान की एक ही जरूरत है वो है उनका मोबाइल और चार्जर। उन्हें आप एक रूम में बंद कर दो तो भी चलेगा लेकिन उनके पास दो चीजें होना ही चिए मोबाइल और चार्जर। हाँ बड़े कुछ भी हो मोबाइल दे दो और चार्जर। कहीं पे भी लोग घूमने जाते है तो बैग में सबसे पेले एक ही चीज़ चेक करते है की मोबाइल है या नी, चार्जर है या नी। मतलब सब कुछ हो ना हो लेकिन मोबाइल चार्जर जरूर होना चिए। और सबसे बड़ी बात कोई किसी का चार्जर गलती से भी ले लेता है तो ऐसे दंगे होते है ना यहाँ पे की क्या बतऊ चक्कू फंसा देते है भिया। बड़े अगर तुम किसी का मोबाइल चार्जर से निकाल के अपना मोबाइल घुसेड़ रे हो तो तुम्हारा वहीँ हाल होने वाला है जो तेरे नाम में सलमान खान का हुआ था। देखो भिया किसी के मोबाइल और चार्जर से यहाँ पे कबि गलती से भी छेड़छाड़ नई करना वरना सोच लेना क्या क्या हो जावेगा।
बड़े यहाँ पे लोग किसी को मोबाइल भी देते है ना तो पासवर्ड लगा के देते है ताकि कोई अंदर घुस ही ना पाए। यार एक बात तो यहाँ पे मैंने शुरू से नोट करि है यहाँ पे किसी को भी मोबाइल दो साल सबसे पेले गैलरी में घुस जाता है मतलब हद है ऐसा क्या रखते है लोग गैलरी में जो जिसको देखो सबसे पेले वई चेक करता है। बड़े सच में यहाँ पे सबसे ज्यादा जरुरी मोबाइल और चार्जर होता है। कुछ भी कर लो लेकिन इंदौर में किसी से कबि उनका मोबाइल या चार्जर ना मंगियों मेरे भई वरना भोत भन्नाट तरीके से सूतेंगे लोग।
इन्दौरी तड़का : भिया ये इन्दौरी छोरियां पानीपुरी कम, भाव जादा खाती है
इन्दौरी तड़का : अगर सबसे बड़े रोमियो कहीं है तो वो इंदौर में ही है