इन्दौरी तड़का : बड़े इंदौर में हर चीज़ पे मांगी जाती है पार्टी
Indori Tadka : इंदौर में लोग भिया ऐसे ही होते है हर बात पे साले पार्टी मांगते है। मतलब कुछ बी हो पार्टी मांगने लग जाते है। बड़े हर बात पे पार्टी हद होती है यार भई मतलब क्या चाहते क्या है लोग। बड़े ये जगे ऐसी है की यहाँ पे लोगो को किसी के मरने और जीने से कोई फर्क नी पड़ता इनको बस पार्टी से मतलब है हर बात पे बस पार्टी पार्टी पार्टी। भिया यहाँ पे किस किस दिन पार्टी मांगी जाती है हम बताते है देखो किसी का बर्थडे हो तो पार्टी, किसी के यहाँ मौत हो गई हो तो पार्टी, कोई पास हो गया हो तो पार्टी, किसी के यहाँ बच्चा हुआ हो तो पार्टी, किसी की शादी हो तो पार्टी, किसी के सैलरी बढ़ी हो तो पार्टी, किसी की सैलरी कतई हो तो पार्टी, किसी को बॉस से डांट पड़ी हो तो पार्टी, कोई सुसाइड करने वाला हो तो पार्टी, किसी ने नई गाडी ली हो तो पार्टी, कोई हॉस्पिटल में एडमिट हो तो पार्टी, किसी की बहन की शादी हो तो पार्टी, किसी का ब्रेकअप हुआ हो तो पार्टी, किसी की सेटिंग हुई हो तो पार्टी, किसी के लवर का बर्थडे हो तो पार्टी, किसी ने पहली बार किस किया हो तो पार्टी मतलब भिया हर बात पे पार्टी पार्टी पार्टी।
यहाँ के लोगो की आधी जिंदगी तो पार्टी में ही निकल जाएंगी। ऐसा बी नी है की यहाँ के लोग पार्टी मांगने में झिझकते हो, बिल्कुल बी नी, जिसको देखो आके मुँह पे बोलता है पार्टी दे रा है या लगाऊ दो कान के नीचे। साला मतलब अब नी देना हो तो जबरदस्ती ले लेते है लोग। भिया हम तो सच्ची के रे है यहाँ के लोग महाएबले है इत्ते एबले है की अपने पेरेंट्स को बी नी छोड़ते अगर उनकी शादी की एनिवर्सरी हो तो उनको बी ये लोग बोल देते है लाओ पार्टी दो। कुछ तो शर्म करो तुमको पार्टी देना चिए तो तुम अपने पेरेंट्स से मांग रिए हो। राम राम कैसे हो गए है लोग।
इन्दौरी तड़का : भिया ये इन्दौरी छोरियां पानीपुरी कम, भाव जादा खाती है
इन्दौरी तड़का : भिया अपने इंदौर में तो सबी फूल है
इन्दौरी तड़का : भिया अप्रैल की पहली तारीख ही बेवकुफो की होती है
इन्दौरी तड़का : अगर सबसे बड़े रोमियो कहीं है तो वो इंदौर में ही है