आपको बिल्कुल चौंका देंगे मौत से जुड़े ये 5 फैक्ट्स
मौत हमारे जीवन का सबसे बड़ा सच है. जिसका सामना हमे कभी ना कभी तो करना ही है. लेकिन आज मौत से जुड़े जो फैक्ट्स हम आपको बताएंगे वो ज़रा चौकाने वाले है.. इन फैक्ट्स को जानने के बाद आप भी हैरान हो जायेंगे.
- हमारे पेट में मौजूद एन्जाइम्स हमारे ज़िंदा रहने पर हमारे पेट का खाना खाते है. लेकिन जैसे ही हम मर जाते है. उसके तीन बाद भी ये एन्जाइम्स हमारे पेट में मौजूद खाने को खाते रहते है. लेकिन जैसे ही हमारे पेट में मौजूद खाना ख़त्म हो जाता है. ये एन्जाइम्स हमारी बॉडी को अंदर से खाना शुरू कर देते है. जिससे हमारी बॉडी खोकली होती चली जाती है,
- दुनिया में करीब हर साल करीब 7000 मौत डॉक्टर की अजीब हैंडराइटिंग के चलते हो जाती है.
- इंसान के धरती पर आने के बाद से अब तक 100 बिलियन से ज्यादा मौतें हो चुकी है.
- हर 90 सेकंड में एक महिला की मौत प्रसव के दौरान हो जाती है.
- हर 40 सेकंड में दुनिया में कोई ना कोई आत्महत्या करने की कोशिश करता है.
1.2 करोड़ में अपनी विर्जिनिटी बेच रही है ऑस्ट्रेलिया की ये युवती
अनोखी प्रथा : पांडवों की तरह एक ही महिला से शादी करते है सभी भाई
क्या सच में इस लड़की के बट में हुआ है ब्लास्ट, जानिए वायरल खबर का सच?