Trending Topics

ट्विटर फैन फॉलोविंग के मामले में टॉप पर पहुंची केटी पैरी

katy perry top celebrity on twitter

पॉप स्टार केटी पेरी ने इतिहास रच दिया है. वह सोशल मीडिया फैन फॉलोविंग के मामले में सबसे उप्पर पहुंच गयी है. दरअसल केटी पेरी सोशल मीडिया इतिहास में पहली सेलिब्रिटी बन गयी है, जिनके फॉलोवर की संख्या 100 मिलियन के पार हो चुकी है.

केटी ने फरवरी 2009 में ट्विटर ज्वाइन किया था. जिसके बाद आज वह इस मुकाम पर पहुंची है. ट्विटर ने खुद एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर ने लिखा, ‘आज हम इतिहास के गवाह बने हैं। केटी पेरी को ढेर सारी शुभकामनाएं. वह 100 मिलियन फॉलोअर्स बनाने वाली पहली यूजर बनी हैं.'

आपको बताते चले की 32 साल की केटी पेरी ने पिछले दिनों 96 घंटे की अपनी जिंदगी को लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिये अपने फेन्स के साथ शेयर किया था. शायद आपको पता नहीं होगा केटी पैरी का असली नाम कैथरीन हडसन है. केटी के बाद ट्विटर फॉलोविंग के मामले में दुसरे नंबर पर जस्टिन बीबर है, उनके 97 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वही तीसरे नंबर पर टेलर स्‍व‍िफ्ट 85 मिलियन फॉलोअर्स के साथ है.

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने खुद से ही कर ली शादी, हाथो में दिखी हीरे की अंगूठी

Video :War for the Planet of the Apes का ट्रेलर OUT

बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुके है ये बॉलीवुड सितारें

 

You may be also interested

Recent Stories

1