Trending Topics

मच्छर को मारने की रियलिटी ऐसी होती है और हम एक्सपेक्ट कुछ ऐसा करते हैं

killing machar reality vs expectation

मच्छर काफी परेशान करते हैं हमे. अक्सर जब हम सोते हैं तो तब ज्यादा परेशान करते हैं. काम के पास आ कर ही भिन-भिन करते हैं जिससे हमे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है. ऐसे में हम कितनी बार उन्हें मारने की कोशिश करते हैं लेकिन हम सफल नहीं हो पाते न ही उन्हें मार पाते हैं. ये तो रही रात की और घर की बात.

लेकिन जब आप बाहर हो और काम की जगह पर आपको ऐसे मच्छर मिल जाए तो उनसे डील करना काफी महंगा पड़ता है. ना तो उनसे बच पाते हैं हम, ना ही उन्हें मार पाते हैं हम. अगर मारना की कोशिश करें तो एक दो को तो थप्पड़ ऐसे ही पड़ जाये. ऐसा होता है आम तौर पर सभी के साथ, आपके साथ भी हुआ होगा और कई बार हमारे साथ भी होता है.

तो जब आप ऑफिस में काम कर रहे हो और आ जाये कोई मच्छर जिसे देखकर हमे उसे मारने का मन करता है और उसे मारने की कोशिश में हम अक्सर ऐसी हरकत जाते हैं जिससे की सभी के सामने फनी बन जाते हैं. जी हाँ, इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा आपको जिसे देखकर आप समझ ही जायेंगे. तो आपको बता दे ये वीडियो यूट्यूब चैनल PopXo Daily ने शेयर किया है जो काफी फनी है. यकीन नहीं होता तो आइए देखते हैं ये वीडियो.

Video : ऐसी स्कूल की लड़ाई हम सभी ने की है बचपन में 

घरवालों के साथ देखी है फिल्म ? ऐसा ही कुछ होता होगा रिएक्शन और मन के ख्याल 

 

You may be also interested

Recent Stories

1