Video : फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म Lucknow Central का ट्रेलर Out

फरहान अख्तर की अवेटेड फिल्म Lucknow Central का ऑफिसियल ट्रेलर सार्वजानिक कर दिया गया है. जो काफी जबरदस्त और इंटरेस्टिंग नज़र आ रहा है. फिल्म ट्रू स्टोरी पर बेस्ड है. जिसमे चार से पांच लोग मिलकर लखनऊ सेंट्रेल जेल इ म्यूजिक बैंड बनाते है. ताकि वह जेल से भाग सके.
फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है. वही फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी द्वारा Emmay Entertainment के बैनर तले किया जा रहा है. हालाँकि फिल्म को आने में अभी काफी समय है. फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज़ की जाएगी.
Bareilly Ki Barfi का ट्रेलर Out, पहली बार साथ नज़र आएंगे आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन
Video :'मुबारकां' का दूसरा ट्रेलर Out
Official Trailer : एक और धमाके के साथ रिलीज़ हुआ Thor: Ragnarok का ट्रेलर