ठंड में कांपते लोगों ने हाथी को भी पहना दिया स्वेटर, तेजी से वायरल हो रही तस्वीर
इस समय ठंड का कहर ऐसे जारी है कि देखने वालों के और झेलने वालों के होश उड़े हुए हैं. ऐसे में उत्तर भारत में इन दिनों शीत लहर ने अपना कहर लोगों पर बरपा हुआ है. वैसे इससे केवल इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान हैं. इन दिनों इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं और मथुरा में हाथी को सर्दी से बचाने के लिए लोग उसे रंग-बिरंगे स्वेटर पहना रहे हैं, जो बहुत ही कूल आइडिया है. जी हाँ, इस समय सोशल मीडिया पर हाथ से बने स्वेटर पहने हाथी की तस्वीर तेज़ी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है जो आप देख सकते हैं. जी हाँ, यहाँ हाथी को ठंड से बचाने के लिए ही उसे ये स्वेटर पहनाया गया है जो इस समय सभी को पसंद आ रहा है. आप देख सकते हैं इस फ़ोटो को सोशल मीडिया पर आईएफ़एस ऑफ़िसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है और इस फ़ोटो में दो महिलाओं के साथ एक हाथी दिख रहा है, जो लाल रंग के जंपर और रंग-बिरंगे स्वेटर में उनके साथ चलता दिख रहा है.
वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए प्रवीण ने लिखा- ''इंक्रेडिबल इंडिया. मथुरा के एक गांव के लोगों ने हाथी को ठंड से बचाने के लिए उसके लिए जंपर सिला और स्वेटर भी बनाया. तस्वीर मथुरा की है. इसे रोज़र ऐलेन ने खींचा है.'' वाकई में यह बहुत सुंदर नजारा है और मन ही नहीं करता इससे नजरे हटाने का. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मथुरा के लोगों के तारीफों के पूल बाँधने में लगे हुए हैं. प्रवीण ने मथुरा के लोगों की तारीफ़ की है, लेकिन इसी के साथ में ये भी बताया कि हाथी इस तरह की ठंड को बर्दाश्त कर सकते हैं. उन्हें इस तरह के कपड़ों की ज़रूरत नहीं.
1 लाख 20 हजार प्लास्टिक की बॉटल से यहाँ बनाया क्रिसमस ट्री
मुग़ल सरकार ऐसे करते थे क्रिसमस का सेलिब्रेशन
230 मीटर तक गहरी है यह झील लेकिन नहीं चला सकते इस पर नाव