Trending Topics

श्रीदेवी की फिल्म 'माँ' का पोस्टर हुआ रिलीज़

mom motion poster released

बहुत ही लंबे समय के बाद बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रीदेवी लौट कर आ रही है अपनी नयी फिल्म के साथ जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ है। अपने ज़माने में कैफ हिट फिल्म दे चुकी श्रीदेवी अब भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी पिछले समय में हुआ करती थी। बॉलीवुड से ज्यादा दुरी ना बनते हुए ये अपनी फिलमें देती रहती हैं। कुछ साल पहले भी इनकी फिल्म आयी थी English Vinglish जो काफी हिट रही थी।

उस फिल्म में भी उन्होंने अपनी शानदार एक्टिन से सभी का दिल जीत लिया था। रो अब उम्मीद है अपनी इस 'माँ' फिल्म में भी ये अपना बेहतरीन अभिनय करेंगी। बता दे कि इस फिल्म में इनके साथ हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दिक्वि और अक्षय खन्ना। फ़िलहाल इस फिल्म का पोस्टर आया है जल्द ही ट्रेलर भी आयगे। फिल्म 14 July को रिलीज़ होनी है। 

You may be also interested

Recent Stories

1