Video :टाइगर की 'मुन्ना माइकल' का ट्रेलर OUT

अब से कुछ ही देर पहले टाइगर श्रॉफ और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म 'मुन्ना माइकल' का ट्रेलर सार्वजनिक किया गया है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ निद्धि अगरवाल नज़र आने वाली है. फिल्म के ऑफिसियल ट्रेलर को Eros Now ने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है. हालाँकि इससे पूर्व ही कई जगह पर इस ट्रेलर के लीक होने की खबरे थी. कुछ यूट्यूब चैनल्स द्वारा इस ट्रेलर को पोस्ट भी किया जा चुका था. फिल्म की कहानी तीन बत्ती चौल में रहने वाले एक लड़के की है. बता दे की टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ भी फिल्मो में आने से पहले इसी चौल में रहा करते थे. फिल्म 21 जुलाई 2017 को रिलीज़ की जाएगी.
Video : गद्दे गिराकर अमेरिका ने बनाया Guinness World Record वीडियो हुआ वायरल
Video : Foreigners को कैसे बेची जाती है देसी दारू, देखिए इस फनी वीडियो में
Video : इस लड़की का हॉट डांस हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल