प्रकृति हर पल अपना रंग बदलती है आप खुद ही देख लीजिये
ये तो आप सभी को पता है कि प्रकृति से सुन्दर इस दुनिया में और कुछ भी नहीं है. हर पल ये प्रकृति अपना रंग और सुंदरता बदलती है. इसे देखकर तो कोई भी इसकी खूबसूरती में खो जाए. पुरे समय अगर आप बिना पलके झपकाए भी इसे निहारते रहेंगे तो भी आपका मन नहीं भरेगा. कई फोटोग्राफर इसकी खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने के लिए दिन-रात मेहनत करते रहते है.
लेकिन बहुत ही कम फोटोग्राफर प्रकृति की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद कर पाते है. चाहे वो नीले गहरे समंदर में रहने वाले जीवो की हलचल हो या फिर बर्फीले पहाड़ और घनी वादियों में छुपी सुंदरता हो. ये फोटोग्राफर खूब मेहनत करके इन सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करते है और हम सभी को इन तस्वीरों के जरिये प्रकृति के करीब ले जाते है. आज हम आपके लिए प्रकृति की कुछ ऐसी ही खूबसूरत सी तस्वीरें लेकर आये है जिन्हे देखकर आप भी इस दुनिया के दीवाने हो जायेंगे.
हाल ही में नेशनल जियोग्राफिक ने अपने Nature Photographer of the Year के रिजल्ट की घोषणा की है.
इस प्रतियोगिता में वाइल्डलाइफ़, लैंडस्केप, एरियल और अंडरवॉटर कैटेगरीज़ के करीब 11 हजार फोटोज शामिल हुए थे.
इस प्रतियोगिता को जीतने वाले विजेता को 7,500 डॉलर (5 लाख) का पुरस्कार मिला.
इसके अलावा उस विजेता द्वारा क्लिक की हुई फोटो को नेशनल जियोग्राफिक मैगज़ीन में भी प्रकाशित किया जायेगा.