OMG! 12 साल में एक बार खिलता है ये फूल
आप सभी ने आज तक बहुत सी रोचक चीजें देखी होंगी. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे फूलों के बारे में जो 12 साल में एक बार खिलते हैं. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं नीलकुरिंजी फूल के बारे में. यह फूल केरल के इडुक्की जिले में मिलते हैं. इन्हे देखने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर पहुंचते हैं. अब आजकल भी इडुक्की जिला इन नीलकुरिंजी फूलों से गुलजार हो गया है हालाँकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोग यहाँ नहीं पहुँच पा रहे हैं. आपको बता दें कि नीलकुरिंजी फूल बेहद ही दुर्लभ फूल हैं और यह 12 सालों में केवल एक ही बार खिलते हैं.