JIO का एक और धमाका, सेट-टॉप बॉक्स लांच
मुकेश अम्बानी ने रिलायंस JIO के साथ एक और धमाका किया है. जिसे सुन कर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे. जिओ ने टेलीकॉम वर्ल्ड हिलाने के बाद TV की तरफ अपना कदम बढ़ाया है. JIO ने अपना सेट-अप मार्केट में उतारा है. जो दूसरी डिश कंपनियों के लिए एक चेतावनी हो सकती है. ये सुविधा भी JIO 4G की तरह ये भी शुरुवाती तीन महीने तक बिलकुल मुफ्त रहेगी. उसके बाद प्रति माह 180-200 रुपए की दर से 300 चैनल की सुविधा मुहैय्या करवाई जाएगी. जिसमे HD चैनल्स भी शामिल है.
वही दुसरे सेट-अप बॉक्स में आपको HD चैनल्स के लिए 400 से ज्यादा रूपए खर्च करना होंगे. ऐसे में JIO का ये सेट-अप बॉक्स लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. हालाँकि अब तक JIO का ये सेट-अप बॉक्स मार्किट में नहीं आया है. लेकिन जल्द ही यह स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. इस सब से एक बात तो पक्की है. जिस तरह JIO ने टेलीकॉम मार्किट में सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया है ठीक उसी तरह का नज़ारा अब सेट-अप बॉक्स के मार्किट में देखने को मिलेगा.
JIO सेट-अप बॉक्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखिये ये वीडियो.