Trending Topics

रेगिस्तान में पानी न होने पर निकाली गई एक नई तरकीब

way to tackle the problem of water in desert

इस बात को तो आप सभी मानते ही है की पानी के बिना जीवन सम्भव नहीं है, ऐसे में रेगिस्तान की बात की जाए तो रेगिस्तान में तो बहुत ही कम पानी आता है तो क्या आपने कभी सोचा है की वहां के लोग कैसे ज़िन्दगी बसर करते होंगे। आज हम आपको रेगिस्तान की ही कुछ जानकारी देने जा रहे है. दरअसल में रेगिस्तान में पानी की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए कुछ लोगो ने बहुत ही अच्छी तकनीक निकाली है जानकारी मिली है कि रेगिस्तान के पांच गाँवों में पानी आ रहा है बाकियों में नहीं। 

Share Us For Support

 

way to tackle the problem of water in desert

इस बात को ध्यान में रखते हुए वहां के लोगो ने बंजर टीलो पर कुछ जाल लगाए है जिसमे कोहरा पड़ने पर पानी आ जाता है जिससे की लोगो को पीने के लिए भी पानी मिलता है साथ ही पेड़ पौधे को भी. आपको यह भी बता दें की इन जालो में कोहरा आसानी से पानी में तब्दील हो जाता है. और उसके बाद इसे छानकर यूज कर लिया जाता है.

You may be also interested

1