Las Coloradas में है गुलाबी समंदर, देखने में लगता है बहुत ही खूबसूरत
आप ने बचपन में पढ़ा होगा ना कि पानी का कोई रंग नही होता और आपकी बहुत बार इच्छा भी हुई होगी कि काश हम पानी का रंग बदल पाते। तो इच्छा भी आपकी पूरी हो गयी है। अब आपने असलियत में तो शायद ही देखा हो लेकिन इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
Share Us For Support
जी हाँ, कुदरत ने सुन ली है। क्या देखा है कभी आपने ये गुलाबी समंदर। नहीं देखा होगा तो देखिये इन तस्वीरों में।इस समंदर को किसी आर्टिफीसियल रंग से नहीं रंग गया है बल्कि ये कुदरत ने अपने तरीके से रंग है।
जी हाँ,यह गुलाबी सागर आपको देखने को मिलेगा, मैक्सिको के Las Coloradas में। यह गुलाबी Beach मैक्सिको के Rio Lagartos Biosphere Reserve का हिस्सा है।दरअसल,इसका यह गुलाबी रंग, इस पानी में पाये जाने वाले लैगून पर रहने वाले सूक्ष्म जलीय जीवों के शरीर से निकलने वाले एक स्पेशल केमिकल की वजह से हुआ है।