Trending Topics

जब इन क्रिकेटर्स की आँखों में आ गए आंसू

sad moments in cricket history

किसी भी चीज़ को अगर हम अपना लेते हैं तो उससे हमारी भावनाएं भी जुड़ जाती हैं। उससे अलग होना फिर हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होता है। लकिन कभी ना कभी ऐसी चीज़ों से हमे अलग होना ही पड़ता है। ऐसे ही हम बात कर रहे हैं क्रिकेट की जिससे हर खलाड़ी की भावना जुडी होती है चाहे वो किसी भी देश का हो। मेहनत के बाद भी अगर टीम को हार मिलती है तो आँखों में आंसू आना लाज़मी है। ऐसे ही कई क्रिकेटर्स हैं जिनके मैदान में कई बार आंसू आ चुके हैं। चाहे ख़ुशी  हो या फिर कोई गम। आइये बताते हैं उनके बारे में। 

M.S.Dhoni

M.S.Dhoni,India

आपको याद ही होगा वर्ल्डकप 2015 के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। यही मौका था जब धोनी की आँखों में आंसू आ गए थे। अपनी बेटी के जन्म होने पर भी वो ऑस्ट्रेलिया में ही रुके। 

Inzamam-ul-Haq

Inzamam-ul-Haq,Pakistan

पाकिस्तान भी जब 2007 के वर्ल्ड कप में बाहर हो गया था। पाकिस्तान के खिलाडी इंज़माम का सन्यास लेने के पहले का ये आखिरी मैच था जिसे वो जीत ना सके और आंसू आ गए थे। 

Phil Hughes

Phil Hughes,Australia

फिल ह्यूज के पिता की आंखों में आंसू तब आए थे जब फिल के माथे में क्रिकेट खेलते वक्त चोट लगी थी और उनकी मौत हो गयी। 

Yuvraj Singh

Yuvraj Singh,India

जब टीम इंडिया 2011 विश्व कप के फाइनल में जीत हासिल की तो युवराज सिंह की आंखों से आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। 

You may be also interested

Recent Stories

1