Trending Topics

नियाग्रा फाल्स का हाल कुछ ऐसा हो चला है ठंड में

Niagara Falls is coated in ice and looks absolutely insane right now

ठंड का मौसम बहुत ही जबरदस्त बना हुआ है और इस समय बात की जाए ग्लोबल वार्मिंग की तो इसके चलते दुनिया के कई देशो को हैरतअंगेज़ तापमान का सामना करना पड़ रहा है। इस समय कनाडा में कुछ ज्यादा ही चौंका देने वाली ठंड पड़ रहीं है।  

जी हाँ इस समय उत्तरी अमेरिका और कनाडा में इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही है कि मशहूर नियाग्रा फ़ॉल्स भी लगभग जम चुका है।

खबर ये है कि नियाग्रा फ़ॉल्स वो है जहाँ पर अक्सर ही पानी बहता रहता है लेकिन इस बार बहुत ज्यादा ठंड होने की वजह से वो जम चुका है और नियाग्रा नदी के ऊपर की बात की जाए तो वो पूरी तरह बर्फ से जम चुकी है।

उसके ऊपर तो बर्फ का एक ब्रिज भी बन चुका है। कई वेबसाइट के अनुसार, आज से करीबन 150 साल पहले 1848 में नियाग्रा फाल्स देखा गया था तब यह पूरी तरह से जम गया था,

लेकिन अब की बात की जाए तो अब ये लगभग नामुमकिन है कि नियाग्रा फ़ॉल्स अब पूरी तरह से जम जाए। कई वेबसाइट का दावा है कि महज कुछ दिनों के ठंडे मौसम के चलते नियाग्रा फ़ॉल्स पूरी तरह से जमने वाला नहीं है।

1