Trending Topics

अनोखी परंपरा : शादी से पहले युवती को बनना पड़ता है माँ

ritual to become mother before marriage

महिलाओ का शादी से पहले यौन सम्बन्ध बनाना आज भी भारत में सही नहीं माना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक चौकाने वाले गांव के बारे में बताने जा रहे है. जहाँ किसी भी लड़की को शादी के पहले माँ बनना जरूरी होता है. माँ बनने के बाद ही युवती की शादी की जाती है.

ये अनोखी परंपरा गरासिया जनजाति के लोग निभाते है. इस जनजाति के लोग राजस्थान और गुजरात के कई इलाको में रहते है. इस जनजाति के युवक अपनी पसंद की लड़कियों के साथ लिव इन में रहते है. इस दौरान ये आपसी सहमति से सम्बन्ध बना कर बच्चे पैदा करते है. इसके बाद दोनों की शादी कर दी जाती है.

लेकिन कई बार बच्चा ना होने पर युवती युवक अपने पुराने पार्टनर को छोड़ नए पार्टनर के साथ लिव इन में रहते है. यहाँ कई लोग ऐसे भी है जो सालो से अपने पार्टनर के साथ लिव इन में रहने के बाद उनसे शादी करते है. इस वजह से इनमे से कई लोगो की शादी में उनके जवान बच्चे-पौते भी शामिल होते है.

अमेरिका का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर बनकर तैयार, देखें तस्वीरें

रूसी सरकार का फैसला, 16 साल की हर लड़की का हो वर्जिनिटी टेस्ट

ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय की पत्ती, 30 किलो सोने के बराबर कीमत

 

Recent Stories

1