आप सभी जानते ही हैं कि आज महाशिवरात्रि है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शिवलिंग की वह तस्वीरें जो आपको खुश कर देंगी और उन्हें आप अपने स्टेटस में लगा सकते हैं. आइए दिखाते हैं. शिवरात्रि की पूजा विधि- इसके लिए आप भगवान शंकर को पंचामृत से स्नान करवाएं. अब इसके बाद भगवान शंकर को केसर के 8 लोटे जल चढ़ाएं. अब इसके बाद पूरी रात दीपक जलाकर रखें और भगवान शंकर को चंदन का तिलक लगाएं. इसी के साथ तीन बेलपत्र, भांग धतूर, तुलसी, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र व दक्षिणा चढ़ाएं. अब सबसे अंत में केसर युक्त खीर का भोग लगा कर प्रसाद बांटें. ध्यान रहे पूजा में सभी उपचार चढ़ाते हुए ॐ नमो भगवते रूद्राय, ॐ नमः शिवाय रूद्राय् शम्भवाय् भवानीपतये नमो नमः मंत्र का जाप करें. आप सभी को बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि पर 117 साल बाद दुर्लभ योग बन रहा है. वहीं आज यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है और आज के दिन शनि अपनी राशि मकर व शुक्र उच्च राशि मीन में रहेंगे. वहीं भगवान शिव की अराधना से गुरु, शुक्र और शनि के दोषों से मुक्ति मिलेगी. इसी के साथ आज यानी शुक्रवार को ही बुध व सूर्य एक साथ कुंभ राशि में होंगे. इससे बुधादित्य योग बन रहा है. तो आज आप भोले का पूजन कर अपनी मनोकामना मांग सकते हैं वह आपकी हर मनोकामना की पूर्ति करेंगे.