फिल्मों में इतने गाने क्यों होते हैं ? 'सोचने वाली बात है'

दुनिया में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं। चाहे कहीं भी हो हम बहुत सी बातें ऐसी सामने आ जाती है जिन्हे सोचना पड़ जाता है हमे। तो हमेशा की तरह इस बार भी हम कुछ ऐसी ही बातें लेकर आये हैं जिन पर आपको एक और बार सोचना पड़ेगा। जी हाँ, तो सोचिये लड़कियां इतनी सेल्फी क्यों लेती है, इतने पॉउट क्यों बनाती है। इतनी बातें क्यों करती हैं और इतना इतराती क्यों है ? सभी सोचने वाली हैं जिन्हे सोच कर आपको उनका जवाब नहीं मिलेगा। तो जब जवाब नहीं मिलेगा तो आइये सिर्फ जान ही लेते हैं उन सोचने वाली बातों को।

तभी आवाज़ करना अच्छा लगता होगा।

बिना विलेन के फिल्म ही नहीं बनती।

वो रोमांटिक सैड गाने गाता है।

ये तो लड़कियां ही जान सकती हैं।