फोटोग्राफर ने कैद किया गिलहरी का Winter Olympics

आजकल गिलहरियों के काफी चर्चे हैं. आये दिन इन गिलहरी अपने कारनामे देखने को मिल रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले एक गिलहरी ने स्किंग की थी जिसकी वीडियो वायरल हो रही थी. लेकिन अभी हम आपको कुछ तस्वरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी सोचेंगे कि वाकई ये कमाल की गिलहरी है.

दरअसल, फोटोग्राफर ने एक ऐसी ही फोटो क्लिक की हैं जिनमे गिलहरी अपने खाने की खोज में निकली है. हलाकि इन फोटोज में स्कीइंग करती हुई दिखाई दे रही है तो कहीं बर्फ में घूमती हुई दिख रही है.इस पर फोटोग्राफर कहता है कि, वो रोज उस गिलहरियों के इंतज़ार करता था ताकि वो कैमरे में कैद हो सके.

करीब 5 साल तक उन्होंने इसकी फोटो क्लिक की हैं तब जा कर इतनी फोटो वो क्लिक कर पाए हैं. जब ओक्टोबर में पहली स्नो हुई तब उन्होंने ये सीरीज शुरूकी थी और कई बार वो शॉट नहीं ले पाते थे जिसे वो चाहते थे.

ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण है लेकिन फिर भी उन्होंने ये फोटोशूट किया. तो आइये हम आपको दिखा देते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें जिन्हे आपको भी देखना चाहिए.

देखिये और भी तस्वीरें