Trending Topics

यहाँ 580 रुपये किलो बिक रहा है 'बचपन का प्यार'

sweet shop in surat selling bachpan ka pyar sweet for rakshabandhan

सोशल मीडिया पर आजकल ‘बचपन का प्यार’ बड़ा चल रहा है. यह गाना ऐसा चर्चा में बना हुआ है कि अब एक मिठाई भी इसी नाम पर आ गई है. जी हाँ, सूरत की एक मिठाई की दुकान पर ‘बचपन का प्यार’ 580 रुपये किलो बेचा जा रहा है. सुनकर आप सोच रहे होंगे हम मजाक कर रहे हैं लेकिन हम सच कह रहे हैं. गुजरात के सूरत शहर में ‘बचपन का प्यार’ 580 रुपये किलोग्राम के भाव से बिक रहा है. आपको बता दें कि ‘बचपन का प्यार’ सूरत की एक मिठाई की दुकान में मिठाई का नाम है. यह मिठाई 24 कैरट नाम वाली है लेकिन मिठाई की दुकान में इस पर ‘बचपन का प्यार’ लिखा है. 

You may be also interested

Recent Stories

1