Trending Topics

यहाँ पीया जाता है जिन्दा जानवरो का खून

these people drink live animal blood

इतनी बड़ी दुनिया में अलग-अलग तरह के अजीबोगरीब लोग रहते है. आज हम आपको ऐसे लोगो के बारे में बता रहे है जो जिंदा जानवरो का खून पीते है. जी हाँ... सुनकर भले ही आप हैरान हो गए हो लेकिन ये सच है. ये लोग अफ्रीका के मसाई जाति के लोग है. इन लोगो की एक खास बात ये है कि ये एक अच्छे और बलवान योद्धा भी माने जाते है. 

इस तरह के लोगो कि एक खास बात है कि ये किसी भी अन्य जाति, समुदाय या कोई भी लोगो का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते है. साथ ही इन्होने जो भी अपने नियम-कानून बनाए है ये उसी के मुताबिक चलते है.

इन लोगो की चौका देने वाली बात तो ये है कि ये जिंदा जानवरो का खून निकालकर पीते है. इनका ऐसा मानना है कि जानवरो का खून पीने से शरीर में ज्यादा ताकत आती है.

यहाँ पुरुष लम्बी और गंभीर बीमारी के बाद जानवरो का खून पीते है तो महिलाये बच्चे को जन्म देने के बाद जानवरो का खून जरूर पीती ही है.  इतना ही नहीं ये लोग शराब का नशा उतारने के लिए भी खून पीते है. 

यहाँ दो तरह से खून को पीया जाता है  एक तो जानवर की गर्दन में छेद करके खून पीते है और दूसरा जानवरो की गर्दन काटकर ही उनका खून पी लेते है. 

You may be also interested

1