बारिश में होता है ऐसा मन
अक्सर ही हम सभी ने देखा है कि लोगों को मौसम बदलते ही मौसम का लुत्फ़ उठाने का मन करता है. जैस इस समय की बात की जाए तो इस समय लोगों को बारिश के मौसम में केवल बारिश के होने का इंतज़ार हैं. कहीं कहीं बरसात ने अपनी हदे पार कर दी हैं तो कहीं कहीं तो बरसात का नामोनिशान भी नहीं है. बारिश का आना सभी को पसंद हैं लेकिन एक हद तक. बारिश के मौसम में मन में कई तरह की बातें उठी हैं जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं. जी हाँ, आइए आज हम आपको बताते हैं कि बारिश में मन में क्या क्या चलता है.
नाचना
बारिश देखते ही सबसे पहला मन होता है डांस कर लिया जाए और दिमाग में आता है एक गाना 'आ हा आहाहाहा टिप टिप बरसा पानी' इस गाने को सुनते ही तन-मन सब डोलने लगता है और बारिश में तो कुछ ज्यादा ही.
खाने का
बारिश में बस गर्म-गर्म पकोड़े, भुट्टे मिल जाए और उसके बाद तो दिन बन जाता है. बारिश के समय में गर्म चाय, गर्म खाना सब कुछ गर्म ही अच्छा लगता है और गर्म खाने के मन केवल बारिश में ही होता है.
घूमना
बारिश में अलग-अलग जहां पर घूमने का मन भी बहुत मन करता है और बहार घूमकर खाने का, रोमांस करने का भी काफी मन होता है.
रोमांस का
बारिश के समय में कपल को घूमने का मन होता है वह भी केवल रोमांस के लिए.
दुनिया में ऐसे भी नमूने पैदा होते हैं
इन बच्चों की शरारतें देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे