भड़ास निकालते समय तो हिंदी ही बोलनी पड़ती है ना
आज के समय में दुनियाभर में अगर किसी भाषा की डिमांड है तो वो है इंग्लिश। जी हाँ आज के समय में इंग्लिश का ही चलन है सभी को बस इंग्लिश की ही भाषा चाहिए होती है। लोगो का कहना है की अगर आज के समय में ऊंचाई पर जाना है तो इंग्लिश बोलो, क्योंकि यहीं वो भाषा है जो आपको ऊंचाई तक लेकर जाएगी।
ऐसे में आज के समय में हिंदी को तो एकदम नार्मल भाषा समझा जाता है कहते है इस भाषा से कोई तरक्की नहीं होगी यह सिर्फ बोल चाल में काम आ सकती है। लेकिन हम सभी भूल जाते है की कई ऐसी जगह है जहां पर ये इंग्लिश कोई काम नहीं आती है केवल हिंदी ही काम आती है। और आज हम आपको वो परिस्थितियां बनाते जा रहें है। आइए देखते है।
जब भगवान से कुछ मांगना हो
हे भगवान मेरी सुन लो, मुझे ये दे दो, वो दे दो भगवान के सामने इंग्लिश नहीं चलती है।
मोल भाव के दौरान
अरे भाई जरा कम कर लोगे भाव तो मर नहीं जाओगे। ऐसे ही हिंदी याद आती है।
जब कोई गाडी ठोक दे।
जब कोई आपके पीछे से आकर आपकी गाडी को ठोक दे तब तो सारी बातें हिंदी में ही निकलती है।
शिकायत करते हुए।
जब किसी की चुगली या शिकायत की जाती है तब भी केवल हिंदी आती है।