आखिर क्यों होते है कार के Windshields के किनारे डॉट्स
कार चलाने का शौक तो सभी को होता है ऐसे में कार के बारे में बहुत सी ऐसी चीज़े भी होती है जिनके बारे में लोग नहीं जानते है। जैसे आज हम आपको बताने जा रहें है की कार के Windshields में मौजूद काले Dots का क्या मतलब होता है। वैसे तो इस बात को बेहद ही कम लोग जानते है आइए आज हम आपको बताते है जी दरअसल में इन डॉट्स का काफी महत्व होता है ये हमारे कार में फैलने वाली गर्मी को दूर करता है और साथ ही ग्लू की सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से भी रक्षा करता है। कैसे आइए बताते है।
जी दरअसल में कार में Ceramic Paint होता है जिसे Frit कहा जाता है यह Frit Windshields की किनारे किनारे पर होते है जिससे की Windshields अपनी एक ही जगह पर स्थिर होती है। Windshields जब बनती है तो सबसे पहले ग्लास को गर्म किया जाता है और उसके बाद Oven में इसके आकार को डिसाइड किया जाता है। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान Frit गर्म हो जाता है और फैलने लगता है इसे फैलने से बचाने के लिए ये डॉट्स होते है।
इन्टरनेट पर अपनी खूबसूरती की वजह से छा गई है अमांडा
आखिर क्यों करते है कुत्ते गाड़ी के टायर और दीवार पर पेशाब
शादी को यादगार बनाने के लिए इस कपल ने Iphone पर ही बना दिया इनविटेशन कार्ड