Trending Topics

आखिर क्यों धुप लगते ही खिलने लगते हैं फूल, जानिए यहाँ?

Why do flowers bloom in spring

आप सभी ने अब तक धुप में कई बार फूलों को खिलते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर धुप की रोशनी पड़ते ही फूल क्यों खिल उठते हैं। अगर आपने सोचा है और आप इसका राज नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है।। फूल खिलाने के लिए ये प्रोटीन जिम्मेदार- जी दरअसल फूल खिलाने वाले इस प्रोटीन का नाम एफकेएफ1 है। कहा जाता है फूल में यह प्रोटीन जीन को निर्देश देता है कि दिन लंबा होने वाला है। ऐसा फूल में सीओ नाम का एक और प्रोटीन होता है जो फूल खिलाने वाले जीनों को सक्रिय करने का काम करता है। 

You may be also interested

Recent Stories

1