आखिर क्यों धुप लगते ही खिलने लगते हैं फूल, जानिए यहाँ?
आप सभी ने अब तक धुप में कई बार फूलों को खिलते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर धुप की रोशनी पड़ते ही फूल क्यों खिल उठते हैं। अगर आपने सोचा है और आप इसका राज नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है।। फूल खिलाने के लिए ये प्रोटीन जिम्मेदार- जी दरअसल फूल खिलाने वाले इस प्रोटीन का नाम एफकेएफ1 है। कहा जाता है फूल में यह प्रोटीन जीन को निर्देश देता है कि दिन लंबा होने वाला है। ऐसा फूल में सीओ नाम का एक और प्रोटीन होता है जो फूल खिलाने वाले जीनों को सक्रिय करने का काम करता है।