Trending Topics

ये है दुनिया की सबसे ज्यादा खतरनाक सड़क जो जाता है वापिस नहीं आता

world most dangerous roads where death is waiting for you

अक्सर आप सभी ने देखा होगा कि पहाड़ी इलाके में बड़े-बड़े पहाड़ और चट्टानों को काटकर उसमे से सड़क बनाई जाती है. लेकिन इस रास्ते से निकलना बहुत ज्यादा खतरनाक होता है. जो भी व्यक्ति इन सड़को से गुजरता है उसकी रूह काँप उठती है. क्योकि ये रास्ता होता ही इतना भयानक जो है. सकरी सी सड़क और एक तरफ गहरी खाई. इस तरह की सड़क से गुजरना एक तरह से मौत के साथ खेलने के समान ही होता है. 

दुनिया में ऐसी बहुत सी खतरनाक सड़क है लेकिन एक ऐसी भी सड़क है जिसका नाम सुनते ही लोगो की रूह कांप उठती है. ये सड़क बोलिविया के युंगास प्रांत में है जो 'द रोड ऑफ़ डेथ' के नाम से मशहूर है. 

ये सड़क दुनिया की सबसे ज्यादा खतरनाक सड़क कहलाती है. इस सड़क की लम्बाई 64 किलोमीटर है.

इस सड़क पर जो भी गाड़ी जाती है उसके टायर नीचे खाई की ओर फिसलने लगते है जिसके कारण आजतक कई सारी गाड़िया खाई में भी गिर चुकी है.

ये सिंगल लेन सड़क है जो इतनी ज्यादा पतली है कि यहाँ से दो गाड़िया साथ में नहीं निकल सकती है. कई बार तो एक गाड़ी को निकालने के लिए दूसरी गाड़ी को एक टायर सड़क से नीचे उतारना पड़ता है जिसे बाद में बहुत सावधानी पूर्वक निकाला जाता है. 

Recent Stories

1