Trending Topics

चांद पर जाने के लिए प्रेमिका चाहता है यह आदमी

Yusaku Maezawa seeking life partner to fly to moon

दुनियाभर में लोग आजकल सिंगल बहुत कम मिलते हैं सभी कपल हैं. ऐसे में आज हम आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें प्रेमिका चाहिए. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं जापान के अरबपति कारोबारी युसाकू मीजावा साल 2023 में चांद पर जाएंगे. जी हाँ, लेकिन इसके लिए वह एक 'जीवनसाथी' की तलाश कर रहे हैं, जो उनके साथ वहां जा सके. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन के जरिए लड़कियों से आवेदन भी मंगाए हैं. मिली खबर के मुताबिक 44 वर्षीय युसाकू पहले ऐसे आम यात्री होंगे, जो चंद्रमा पर जाएंगे और वह तीन साल बाद यानी 2023 में स्टारशिप रॉकेट से उड़ान भरेंगे. साल 1972 के बाद यह पहला मौका होगा, जब इंसान चांद पर जाएंगे. उन्होंने ऑनलाइन अपील में कहा कि, ''वह एक खास महिला के साथ चांद पर अपने अनुभव को साझा करना चाहते हैं और उन्होंने अपनी वेबसाइट पर 'प्लांड मैच-मेकिंग इवेंट' के तहत महिलाओं से आवेदन करने को कहा है.'' 

इसी के साथ वेबसाइट पर आवेदन के साथ शर्तों और शेड्यूल की पूरी सूची दी गई है. आपको बता दें कि दी गई शर्त के मुताबिक, ''आवेदक का सिंगल होना जरूरी है. साथ ही उसकी उम्र 20 साल से ज्यादा होनी चाहिए. उसकी सोच सकरात्मक होनी चाहिए और सबसे जरूरी कि उसकी इच्छा अंतरिक्ष में जाने की होनी चाहिए. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. इसके बाद मीजावा उन आवेदकों में से एक को अपना जीवनसाथी चुनेंगे. इसमें करीब तीन महीने का वक्त लग सकता है. उनके जीवनसाथी पर अंतिम फैसला मार्च के आखिरी तक लिया जाएगा.''

जी दरअसल बीते दिनों ही मीजावा का उनकी गर्लफ्रेंड आयमे गोरिकी (27) से ब्रेकअप हुआ था और उनका कहना है कि जब-जब उनपर अकेलापन हावी होता है तो उन्हें किसी साथी (महिला) की जरूरत महसूस होती है इस कारण वह किसी का साथ चाहते हैं.

पाउडर खाने की शौकीन है यह महिला, रात में भी बिना खाए नहीं मिलता चैन

दो साल के बच्चे के ऊपर गिरी कपड़े की अलमारी, कम्पनी देगी 331 करोड़ रुपये

आज तक खराब नहीं हुआ यह 20 साल पुराना बर्गर

 

You may be also interested

1