ये पोर्नस्टार करेगी तीन लड़को से शादी
- March 05, 2018
- OMG!

अक्सर ही कई तरह की खबरे आती है जो बहुत ही अजीबोगरीब होती है। ऐसे में इन दिनों एक खबर काफी सुर्ख़ियों में है। जी हम बात कर रहें है जापान और चीन की मशहूर एडल्ट स्टार सोला की जो इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। खबर है कि जल्द ही एडल्ट स्टार सोरा ओई 3 लड़कों से शादी करने वाली है। लेकिन सभी शादियां नकली होंगी।

जी वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहीं है वो भी पुरे रीती रिवाज के साथ लेकिन नकली में।

सोरा की शादी टोकियो के पास मौजूद ओडाइबा में पुरे रीती रिवाज से होगी, और ये परम्परा किसी एक लड़के के साथ नहीं बल्कि तीन लड़को के साथ निभाई जानी है।

ये शादी नकली होने की बात इसलिए कहीं जा रहीं है क्योंकि खबर है कि ये शादियां सोरा नहीं खुद नहीं कर रहीं है बल्कि एक कंपनी इवेंट के तौर पर उनसे करवा रहीं है शादी के बाद तीनो में से कोई भी लड़का उनपर अपना हक़ नहीं जता सकता है।

कम्पनी ने कहा है कि इस शादी की वजह से लोगो का इस पोर्नस्टार से शादी करने का सपना पूरा हो जाएगा।