Trending Topics

यहाँ मिला दो मुँह वाला सांप

Chinese Farmer Catch Two Headed Snake

दुनियाभर में कई सांप की प्रजातियां हैं जो अजीबोगरीब हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं जो दो मुँह वाला है. जी हाँ, हाल ही में चीन में एक व्यक्ति के घर में एक ऐसा सांप निकला जिसे देखकर उसके होश उड़ गए. इस सांप के एक ही सिरे पर दो मुंह थे और रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन के हेबेई प्रांत के एक गांव में रहने वाले किसान सेनझाउ ने बताया कि, ''उन्होंने सांप को सोमवार सुबह अपने घर में देखा था. इसके बाद सेनझाउ ने उस दुर्लभ सांप को सावधानी पूर्वक पकड़ लिया.''

वहीं इसी के साथ आगे मिली जानकारी के मुताबिक, ''सेनझाउ ने उस सांप को पकड़कर एक बर्तन में रख लिया और जैसे ही स्थानीय लोगों को सेनझाउ के घर दो मुंह वाले सांप के निकलने की खबर मिली उनके घर में उस सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ आ गई.''

वहीं इस दौरान कई लोगों ने सांप का वीडियो भी बना लिया, जिसे चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है जो आप वहां देख सकते हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने तो इस दुर्लभ सांप को देखकर आश्चर्य जताया है लेकिन बताया गया है कि एक शरारती बच्चे के कारण सांप वहां से भागने में कामयाब हो गया क्योंकि बच्चे ने कौतुहलवश उस बर्तन को खटखटाया, जिसमें सांप था तो उसी दौरान सांप वहां से भाग गया. वैसे यह पहला दो मुंह वाला सांप नहीं है बल्कि भारत में भी दो मुंह वाले सांप की प्रजाति पाई जाती है जिसे रेड सैंड बोआ कहते हैं.

यहाँ दिवाली के दिन होती है कुत्तों की पूजा

ये है दुनिया का सबसे डरावना घर, यहाँ रुक गए तो मिलेगा लाखो रुपए

OMG! पति नहीं देता था यह चीज़ तो प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी

 

You may be also interested

1