Trending Topics

कही आप भी तो नहीं Phishing के शिकार, चलिए जानते है क्या है ये बला

6. FTC को रिपोर्ट दर्ज करें

अगर आपको कभी भी ऐसा लगता है कि आपकी पहचान चोरी हो चुकी है तो आप Federal Trade Commission यानि FTC को अपनी शिकायत कर सकते हैं। इसकी जानकारी देने पर आपके लिए एफटीसी उठाएगी।

7. खुद को सुरक्षित रखें

इससे बचने का तरीका यही है कि खुद के इमेल्स को हमेशा चेक करते रहे साथ ही किसी भी ऐसी लिंक पर क्लिक ना करें जिसमे आपके जानकरी देनी हो। इसी के साथ ही अपने सारे सोशल एकाउंट्स और बैंक के पासवर्ड अलग अलग रखे। इसी से बचा जा सकता है। 

1