सरदर्द के लिए पहले लोग बांधते थे बकरी के बालों का हेयरबैंड, जानिए एक और अनोखा तरीका
सरदर्द होना आम बात है लेकिन कभी-कभी तो हद ही हो जाती है इतना सरदर्द होता है कि गुस्सा आने लगती है. वैसे आजकल सरदर्द के लिए कई प्रकार की दवाइयां मिलने लगी हैं जो झट से दर्द को दूर भगा देती है. वैसे पहले के समय में दवाइयां नहीं होती थीं और इसके चलते कई घरेलू उपाय अपनाए जाते थे और कई ऐसे भी तरिके अपनाए जाते थे जो हैरान करने वाले होते थे. अब आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्राचीन काल में अपनाए जाते थे और अब वह उपाय हैरान कर रहे हैं.