Trending Topics

कही देखी है आपने ऊंट-ऊंटनी की ऐसी अनोखी शादी

camels special marriage

आज हम आपको एक बिलकुल ही अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे है. जिसके बारे में सुन्न कर आप भी सोच में पद जायेंगे की ऐसी भी अजीब शादी होती है. मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले के रिनहाई गांव इस अनोखी शादी का आयोजन किया गया था.

इस अनोखी शादी में दूल्हा और दुल्हन थे ऊंट और ऊंटनी. दरअसल ऊंटनी के मालिक नरेश रघुवंशी ने उसे अपनी बेटी की तरह पाला था. उन्होंने अपनी 4 साल की बेटी कल्लो की शादी कल्लो की शादी दूसरे गांव के लक्ष्मण सिंह के ऊंट गोपाल से की.

इस ख़ास शादी में शामिल होने दूर-दूर के गांवों से बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे. कल्लो के मालिक ने इस ख़ास शादी के लिए बाकायदा कार्ड छपवा कर लोगो को शादी का न्योता दिया था. शादी की रस्मे पीपल के पेड़ के फेरे लेकर पूरी की गयी.

हेयर स्टाइलिस्ट ने बालों को लगाया गैलेक्सी का रंग, जो दिख रहे हैं बहुत ही खूबसूरत

Video : इस स्मार्ट तरीके से आप भी पकड़ सकते है किसी भी लड़की का हाथ

लोगो ने बताया आखिर शादियों में क्यों होता है नागिन डांस

इस प्ले बॉय का दिनभर का खर्चा है 6 लाख से 12 लाख तक

 

You may be also interested

Recent Stories

1