Trending Topics

भारत के लोग तो होते ही घुमक्कड़ है

Cheapest Countries For Indians

भारत के लोग घूमने के काफी शौकीन होते है उन्हें घूमने का काफी ज्यादा शौक होता है. ऐसे में भारत के लोग सभी जगह घूमने को तैयार रहते है बस खर्च कम होना चाहिए. ऐसे में आज हम जो वीडियो लेकर आए है उस वीडियो में यह दिखाया गया है की ऐसे कौन-कौन से शहर है जहाँ पर घूमने के लिए कम पैसे लगते है और वहां पर भारतीय आराम से घूम सकते है. जी हाँ यह वीडियो बहुत ही मजेदार है इस वीडियो में वो देश दिखाए गए है जहाँ पर भारतीय आराम से काम खर्च में घूम सकते है, रह सकते है, शॉपिंग कर सकते है. यह वीडियो अब तक कई सोशल साइट्स पर शेयर किया जा चुका है और इसे अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा भी जा चुका है ज्यादातर भारतीय इसे पसंद कर रहें है क्योंकि उन्हें तो ऐसे ही देश चाहिए होते है जहाँ पर खर्च कम हो और घूमने को मिल जाए, यह वीडियो हमने यूट्यूब चैनल News Track Live से लिया है जो बहुत ही उम्दा चैनल है. 

बात की जाए भारतीयों की तो वे तो घूमने के ऐसे शौकीन होते है की क्या बताएं उन्हें अगर फ्री में घूमने को मिल जाए तो वो कभी ना छोड़े और कम खर्च की तो बात ही निराली है.

(VIDEO) सिंगर को कामुक वीडियो में केला खाने पर किया गिरफ्तार

इस क्रिसमस दीवारों को सजाएं कुछ इस तरह से

बरसात में भीगती रवीना के सांग पर फिर आया एक डांस वीडियो

 

Recent Stories

1