Trending Topics

7 साल से नहीं की घर की सफाई, बुलाना पड़ा सफाई कर्मचारी को

hoarder forced to call in professional cleaners as she hadnt seen her floor for seven years

भला घर को साफ रखने किसे पसंद नहीं होता। हर कोई अपने घर को चमका कर रखना चाहता है ताकि उसका घर सबसे सुंदर और खूबसूरत नज़र आये। घर को साफ़ रखने के लिए अक्सर लोग अपने घर का कचरा बाहर फेंकते हैं। लेकिन इंग्लैंड के सैंडवेल में मौजूद एक दो बेडरूम फ्लैट जिसे देखकर ये लगता है कि दुनिया भर का कचरा इन्ही के घर में आ कर फेंका जाता हो। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ऐसे ही घर की जिसमे सैली एन हॉवेल नाम की महिला अकेली रहती है। 

इस बात को जानकर आपको भी हैरानी होगी कि उन्होंने खुद कहा है कि साल 2010 से उन्होंने घर की साफ-सफाई करनी बंद कर दी थी।

तो सोचने वाली बात है क्या हो जब कोई घर की सफाई करना बंद कर दे। दरअसल, उन्होंने कहा कि प्यार में धोखा मिलने और बिल्लियों की मौत के बाद वह सदमे में रहने लगीं। जिसके कारण उन्होंने ये सब छोड़ दिया।

उस हाल में उन्हें ये गन्दगी ही पसंद आने लगी और ऐसे में ही रहने लगी। नौबत यहां तक आ गई कि वह बेड पर कचरे का ढेर लग जाने के कारण उस पर सो भी नहीं पाती थीं।

जिस कारण वह गैलरी में पड़ी कुर्सी पर ही सोती थीं। आप खुद ही देख लीजिये इस घर की हालत। 

1