Trending Topics

यहाँ मिला सोने का भंडार, लेकिन रखवाली में है दुनिया के सबसे जहरीले सांप

India newly found gold riches in Sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीते गुरुवार को एक सोने का भंडार मिला है जिसने दुनियाभर को हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि यह सोना करीब 3,000 टन है, जो भारत के पास मौजूदा स्वर्ण भंडार का करीब पांच गुना है. जी हाँ, सोने के ये भंडार सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों से मिले हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख करोड़ बताई जा रही है. इसी के साथ आप सभी को यह भी जानकर हैरानी होगी कि सोने के भंडार के अलावा यहां दुनिया के सबसे जहरीले सांप भी रहते हैं, जो पल भर में इंसान को मौत की नींद सुला सकते हैं. जी हाँ, सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनभद्र की पहाड़ियों में रसेल वाइपर, कोबरा और करैत का बसेरा है. 

वहीं सांप की ये तीनों ही प्रजातियां दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से मानी जाती हैं. कहते है कि ये इतने जहरीले होते हैं कि अगर किसी इंसान को काट लें तो उसे बचाना मुश्किल हो जाता है. इसी के साथ रसेल वाइपर के बारे में ऐसा भी कहते हैं कि यह उत्तर प्रदेश में सिर्फ सोनभद्र जिले में ही पाया जाता है. जी हाँ, केवल इतना ही नहीं यहां के कई गांवों में यह सांप समय-समय पर दिखता रहा है. जी दरअसल, इसका जहर हीमोटॉक्सिन होता है, जो खून को जमा देता है. 

वैसे अगर यह सांप काटने के दौरान अपना पूरा जगह इंसान के शरीर में डाल दे तो एक घंटे से भी कम समय में उसकी मौत हो सकती है और अगर जहर कम हो जाए तो भी उस जगह पर घाव हो सकता है, जो आपकी जान भी ले सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक सोनभद्र की पहाड़ियों से सोना निकालने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, लेकिन इसका प्रभाव इन सांपों के अस्तित्व पर पड़ सकता है और उनका वहां से खात्मा हो सकता है.

इस दरवाजे को कहते हैं मौत का दरवाजा

चोरी करने गया था चोर लेकिन 2 बॉटल Champagne पीकर...

OMG! इस नाइट क्लब में सांस्कृतिक गानों पर नाचते हैं लोग

 

1