इन्दौरी तड़का : बड़े यहाँ पे लोगो को मुंह न खाने में बंद रेता है न बोलने में
हाँ बड़े यहाँ के लोगो का मुँह खाने में बंद हो जाए ऐसा हो नी सकता और बोलने में बंद हो जाए ऐसा वो होने नी देंगे। बड़े इंदौर एक लोग है ही ऐसे एबले। यहाँ के लोगो को मुँह बंद रखने का बोलो तो ये तुमको बंद कर देंगे लेकिन मुँह वो तो इनसे बंद हो ही ना पाएगा। और अगर तुम किसी को केते हो की मुँह बंद कर ले तो उसका एक ही जवाब मिलेगा तुमको " हमसे तो ना हो पाएगा". बड़े यहाँ के लोगो को खाने और बतियाने का भोत बड़ा वाला शौक है और गर कोई अनजान व्यक्ति बी इनको मिल जाए ना तो उससे बी बक बक करने में ये पीछे नी रेते है। भिया यहाँ के लोगो से उलझना मतलब अपने बाप से लड़ना ऐसे ऐसे लोग है की सारी शामत याद आ जाएगी तुमको। बड़े बोलने में तो तुम इनसे जीत ही नी सकते हो भले ही कोई बी कोर्स करके आ जाओ ऐसे ऐसे बोलेंगे की तुम खुद ही के दोगे की "बस कर ले अब" . तुम जानते नी हो यहाँ कैसे कैसे लोग भरे पड़े है बोलने और खाने में इंदौरियों से बहतरीन तो कोई हो ही नी सकता है।
बड़े खाने को तो तुम यहाँ पे कोई को बी पूछ लो मना कर दें तो बाद की बात। सब एक से बढ़कर एक है बड़े वाले सब के सब। यहाँ की छोरियां तो ऐसी पटर पटर बोलती है की रुकने का नाम ही नी लेती एक बार बस उनको आंटी के दो तुम फिर सुनते जाओ !! ऐसी बक बक करेंगी की तुम्हारी फट जाएगी। बड़े यहाँ की छोरियां गाली बकने में बी कोई से कम ना है ऐसी ऐसी गालियां बकेंगी की तुमने कई सुनी बी ना होवेंगी। बड़े ऐसा ही है इंदौर अब क्या बोलू।
इन्दौरी तड़का : बड़े यहाँ के लोगो को शादी में लाड़ा लाड़ी से ना, जीमने से मतलब होवे है
इन्दौरी तड़का : बड़े इंडिया और इंदौर की भाषा में भोत फर्क होता है
इन्दौरी तड़का : बड़े भोले के भक्त इंदौर में जमावड़ा लगाएंगे अब