महाराष्ट्र के गाँव में जुगनू ही कर देते है रौशनी लाइटिंग की जरूरत नहीं होती, देखे वीडियो में
आज हम आपके लिए एक ऐसे गाँव का वीडियो लेकर आए है जिसे देखने एक बाद आप हैरान रह जाएंगे। जी हाँ हम बात कर रहें है महाराष्ट्र के गांव पुरुषवाड़ी और भंडारदरा की जहाँ पर रात का नजारा इतना प्यारा होता है की देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। जी दरसल में यहाँ पर रात में इतने जुगनू होते है जैसे किसी ने लाइटिंग लगा दी हो। जी हाँ ऐसा लगता है जैसे जुगनुओं का मेला लगा हो। यहाँ पर एक मेला लगता है जो जुगनुओं को देखने के लिए लगाया जाता है। इस मेले में लाखो लोग आते है दूर दूर से। इस मेले की ज़िम्मेदारी Grassroutes संस्था और इस गांव के लोगों के हाथों में होती है जो बहुत ही आराम से यह काम करते है। रात में हज़ारों जुगनू यहाँ इकट्ठा होकर आकर्षक दृश्य बनाते है देख लीजिए वीडियो में।