कोलकाता में बनाया गया बाहुबली मूवी की थीम पर पंडाल, है बहुत ही खूबसूरत
इन दिनों नवरात्र चल रहें है इस बात से हम सभी वाकिफ है। ऐसे में कोलकाता में माता की सबसे बड़ी पूजा होती है जो बहुत ही शानदार मानी जाती है। हम आपको बता दें की इन दिनों में कोलकाता में दुनिया का सबसे महंगा दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है। जी इसे ठीक माहिष्मति महल की तरह ही बनाया जा रहा है और इसे बनाने में दस करोड़ रुपए खर्च हुए है। आपको बता दें की कोलकाता में इस नवरात्रि में कुल 3000 पूजा पंडाल बनाए हैं।
आपको बता दें की कोलकाता में अक्सर ही पूजा पंडालों को लेकर होड़ लगी रहती है। यहाँ पर इस बार माहिष्मति दुर्गा पंडाल बनाया गया है जो बहुत ही महंगा और ऊंचा है।
इसकी ऊंचाई 110 फीट है और इसे 150 कलाकारों ने मिलकर तीन महीनो तक की मेहनत कर बनाया है।
आपको बता दे की यह पंडाल कोलकाता के लेक टाउन के करीब श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब का है। ऐसा कहा जा रहा है की इसे बाहुबली फिल्म के सेट से प्रेरित होकर बनाया गया है और इसे उसी थीम पर बनाया गया है।
इस पंडाल में माता की मूर्ति पर सोने, चांदी और हीरे के अाभूषणों सजाए गए है। इसे 21 सितम्बर से खोल दिया गया है और आपको बता दें की इसकी सुरक्षा में 300 सुरक्षा प्रहरियों को लगाया गया है।